Khabron wala
देवीनगर के समीप में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब सड़क से गुजर रहा एक डंपर अचानक असंतुलित होकर सड़क के किनारे झुक गया। डंपर का अगला हिस्सा नीचे की ओर चला गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब डंपर सामान्य गति से सड़क पर चल रहा था। सड़क किनारे मिट्टी धंसने या संतुलन बिगड़ने के कारण डंपर पलटने की स्थिति में आ गया। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त कोई राहगीर या अन्य वाहन इसकी चपेट में नहीं आया, जिससे एक बड़ा नुकसान टल गया।घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात भी प्रभावित रहा। सूचना मिलने पर संबंधित विभाग और स्थानीय लोग स्थिति को संभालने में जुट गए।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही से पहले भी खतरा बना रहता है, लेकिन समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क की मजबूती की जांच की जाए और भारी वाहनों पर नियंत्रण लगाया जाए, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।












