Khabron wala
जिला सिरमौर पुलिस की पाँवटा साहिब में पुलिस ने एक व्यक्ति के कब्जे से 8.54 ग्राम स्मैक/हैरोईन बरामद की है। पुलिस टीम द्वारा निर्माणाधीन पुल भुपपुर पाँवटा साहिब से आ रहे मोटरसाईकल न0 HR71C-8262 की तलाशी लेने पर बाईक सवार ताहिर पुत्र श्री अक्तर अली निवासी फतेहपुर डा0 फेजाबाद तह0 सहारणपुर उ0प्र0 के कब्जा से कुल 8.54 ग्राम स्मैक/हैरोईन ब्रामद हुई है।
आरोपी ताहिर उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस थाना पाँवटा साहिब में धारा 21-61-85 ND&PS ACT के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। एएसआई दिलीप कुमार द्वारा मामले की तफतीश की जा रही है तथा आरोपी का माननीय अदालत से पुलिस हिरासत रिमाँड़ प्राप्त किया जा रहा है। मामले की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी ने की है









