Khabron wala
पांवटा उपमंडल पुलिस थाना माजरा के अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार राम प्रसाद पुत्र बरतू राम, निवासी गांव गड खास, डाकघर मलकेहड़, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा (हि.प्र.) ने पुलिस थाना माजरा में शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह अपनी गाड़ी से जा रहा था, तभी अचानक एक महिला उसके वाहन के आगे आ गई। वाहन की टक्कर लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना माजरा की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रारंभिक जांच में मामला सड़क दुर्घटना से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है ताकि हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। मामले में गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं तथा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।










