पांवटा साहिब की नप अध्यक्षा निर्मल कौर और आधा दर्जन पार्षदों ने ईओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । उन्होंने आरोप लगाते हुए एसडीएम पांवटा साहिब को ज्ञापन सौंपा है की ईओ बिना बताए छुट्टी पर चली जाती है जिसके कारण नगर परिषद के काम बाधित हो रहे हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए नगर परिषद अध्यक्षा निर्मल कौर ने बताया कि नगर परिषद ईओ बिना बताए छुट्टी पर चली जाती है जिसके कारण विकास कार्य बाधित हो रहे हैं मंथली मीटिंग्स भी नहीं हो पा रही हैं। उन्होंने कहा जब से कार्यकारी अधिकारी मैडम आए हैं तब से जो मंथली मीटिंग्स रखी जानी थी वह भी नहीं रखी गई है। उन्होंने कहा कि तो मैडम का काम नियमों के विरुद्ध है जिसके कारण पांवटा साहिब के विकास कार्य थम गए हैं। इस दौरान निर्मल कौर की अध्यक्षता में वाइस चेयरमैन ओपी कटारिया, पार्षद दीपक मल्हंस, दीपा शर्मा, मीनू गुप्ता, ममता सैनी, राजेंद्र सिंह आदि पार्षद मौके पर मौजूद रहे उन्होंने एसडीएम गुजींत चीमा को मामले की जांच करने व कार्रवाई करने के लिए पत्र सौंपा व नगर परिषद की बैठकों के आयोजन के लिए कोई रास्ता निकालने की बात कही।









