साजिया पुत्री मोहम्मद इकबाल निवासी गाँव व डा0 मिश्रवाला तह0 पाँवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 ने पुलिस थाना माजरा में एक शिकायतपत्र दिया कि शाम के समय जब यह अपनी माता रिजवाना के साथ खेत से घर को लौट रही थी तो रास्ते में राहिसा का कुत्ता इस पर झपटा जिससे इसके कपड़े फट गए व इसके शरीर पर कुत्ते के नाखूनों से खरोचें आई।
कुत्ते को इसकी माता श्रीमति रिजवाना ने डण्डे से हटाया। जब इन्होने राहिसा से अपने कुत्ते को बांध कर रखने बारे कहा तो राहिसा व उसकी माता ललिफा ने इनके साथ मारपीट की जिससे इन्हे चोटें आई। जिस पर पुलिस थाना माजरा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है। सिरमौर पुलिस की आम जन से अपील है कि अपने पालतु कुत्तों को बांध कर रखें या इस तरह नियन्त्रित रखें ताकि वह किसी इन्सान को चोट न पहुंचाए। इस प्रकार की लापरवाही एक दण्डनीय अपराध है । मामले की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी ने की है










