Khabron wala
पाँवटा साहिब की पुलिस टीम गश्त के दौरान जब विश्वकर्मा चौक मौजुद मे मौजूद थी तो पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम असलम खान उर्फ मोनी पुत्र श्री मोहम्द इकबाल निवासी वार्ड न0 09 देवीनगर पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 है जो कुन्जा से पैदल आ रहा है तथा नशा बेचने का धंधा करता है ।

जिसके पास भारी मात्रा मे स्मैक/हैरोईन हो सकती है । जिस सूचना पर पुलिस टीम ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति असलम खान उर्फ मोनी के कब्जा से 2.18 ग्राम स्मैक/हैरोईन बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है। जिस पर उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध पुलिस थाना पाँवटा साहिब, मे ND&PS Act के तहत मुक़दमा दर्ज कर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।











