Paonta Sahib: नंज़ फार्मा कंपनी का “फैमिली डे” कार्यक्रम भव्य तरीके से संपन्न

10 वर्ष से अधिक कार्यरत कर्मचारियों को मिला सम्मान — कंपनी बोली: “हमारे कर्मचारी नहीं, परिवार हैं”

Khabron wala 

बातापुल स्थित AVN रिसोर्ट में Nanz मेड साइंस फार्मा कंपनी द्वारा भव्य फैमिली गेट-टुगेदर व नंज़ फैमिली डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कनाडा से विशेष रूप से पहुंचे कंपनी के चेयरमैन श्री लखविंदर सिंह पुरी अपनी पत्नी श्रीमती परमजीत कौर पुरी, पुत्र डॉ. हरप्रीत सिंह पुरी (COO), पुत्री डॉ. सनप्रीत कौर पुरी (Director – Regulatory) तथा अन्य परिजनों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। उनकी गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह में गर्मजोशी और प्रेरणा का संचार किया।

कार्यक्रम में डॉ. मनमीत सिंह मल्होत्रा (MD & CEO), श्री बलजीत (Director – BD) और श्री केशव रैना (Director – Marketing) की उपस्थिति भी रही, जिनके मार्गदर्शन और नेतृत्व से नंज़ टीम लगातार मजबूत होती जा रही है।

कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया, जिसके बाद विजेता बच्चों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही कंपनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को भी विशेष सम्मान दिया गया

“कर्मचारी नहीं, परिवार हैं हमारे” — चेयरमैन लखविंदर सिंह पूरी

मुख्य अतिथि लखविंदर सिंह पूरी ने कहा—

“कंपनी में काम कर रहे लोग कर्मचारी नहीं, बल्कि हमारे परिवार का हिस्सा हैं। कंपनी की तरक्की उन्हीं की मेहनत और समर्पण से संभव हुई है।”

उन्होंने बताया कि कंपनी अपने कर्मचारियों एवं जरूरतमंद परिवारों के बच्चों के लिए बिना ब्याज का शिक्षा-ऋण प्रदान करती है, ताकि कोई भी बच्चा आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई से वंचित न रहे।

इसके अलावा कंपनी द्वारा रक्तदान शिविर, सामाजिक सहायता कार्यक्रम और सामुदायिक विकास कार्य भी निरंतर किए जाते हैं।

लंबे समय से सेवाएं दे रहे कर्मचारियों का सम्मान

कंपनी में 10 वर्षों से अधिक कार्यरत प्रबंधकों, वरिष्ठ प्रबंधकों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट पुरस्कार और नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।

समापन समारोह में प्रत्येक कर्मचारी को 1-1 पुरस्कार प्रदान किया गया।

कर्मचारियों के बच्चों को भी विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए।

स्पोर्ट्स एक्टिविटी व लकी ड्रॉ ने बढ़ाया उत्साह

दिनभर बच्चों के लिए स्पोर्ट्स गतिविधियां आयोजित की गईं जिनमें सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

लकी ड्रॉ में विजेताओं को दिए गए पुरस्कार—

• प्रथम पुरस्कार – ₹21,000

• द्वितीय पुरस्कार – ₹11,000

• तृतीय पुरस्कार – ₹5,100

फैमिली डे में न आ पाए कर्मचारियों को बुलाकर किया सम्मानित

समापन पर चेयरमैन लखविंदर सिंह पूरी व निदेशक डॉ. मनमीत सिंह मल्होत्रा ने कहा कि

“Nanz परिवार का कोई भी सदस्य अकेला महसूस न करे।”

इसी सोच के तहत उन कर्मचारियों को उनके परिवारों सहित अलग से फैक्ट्री बुलाया गया, जो कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके थे।

चेयरमैन लखविंदर सिंह पुरी, डॉ. हरप्रीत सिंह पुरी और डॉ. मनमीत सिंह मल्होत्रा (MD & CEO) ने व्यक्तिगत रूप से उनसे मुलाकात कर बातचीत की तथा उन्हें भी उतनी ही अहमियत महसूस कराई जितनी फैमिली डे में शामिल कर्मियों को मिली।

यह पहल नंज़ परिवार की सच्ची भावना को दर्शाती है—

“हर कर्मचारी महत्वपूर्ण है।”

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!