Khabron wala
उपमंडल के बांगरण गांव के बाढ़ प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए स्थानीय स्टोन क्रशर मालिक द्वारा घोषित 15 लाख रुपए की राहत राशि में से पहली किस्त के रूप में 5 लाख रुपए प्रदान किए गए। यह राशि श्री पांवटा साहिब विकास मंच के माध्यम से शिव मंदिर बांगरण में आयोजित समारोह में गांव की महिलाओं को मंचाध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान द्वारा भेंट की गई। इस अवसर पर क्रशर मालिक, लीज होल्डर और ट्रैक्टर मालिकों ने शेष 10 लाख रुपए आगामी 10 दिनों के भीतर जमा करवाने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम के उपरांत भंडारे का आयोजन भी किया गया।
बता दें कि ग्राम सभा ने यह निर्णय लिया कि यदि स्थानीय विधायक द्वारा विधायक निधि से स्वीकृत 40 लाख रुपए की राशि से नदी का चैनेलाइजेशन कार्य पूर्ण हो जाता है, तो राहत स्वरूप प्राप्त 15 लाख रुपए की यह राशि ग्रामवासियों में वितरित की जाएगी। अन्यथा यह राशि नदी की सुरक्षा दीवार के निर्माण पर खर्च की जाएगी, ताकि भविष्य में बाढ़ से होने वाले नुक्सान को रोका जा सके। इसी के साथ ग्रामीणों ने बताया कि नदी संरक्षण से जुड़े कार्यों के लिए 30 लाख रुपए डीएमएफटी फंड और 30 लाख रुपए सांसद निधि से भी विधायक सुखराम चौधरी के माध्यम से स्वीकृति दिलवाने का प्रयास किया जा रहा है।









