Khabron wala
पांवटा साहिब में श्री गुरु गोविंद सिंह के 359वां प्रकटोत्सव और वीरबार को भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। इस दौरान पंच प्यारों ने नगर कीर्तन की अगुवाई की यह नगर कीर्तन पांवटा गुरुद्वारा साहिब से शुरू हो कर पांवटा मेन बाजार से होते हुए वाई पॉइंट बद्री पुर से वापिस आ कर पांवटा गुरुद्वारा साहिब में समाप्त हुआ । इस दौरान नन्हे बच्चो और युवा गतका दल,द्वारा गतके का जोहर दिखाया जिसे लोगो ने बहुत पसंद किया। विराबार को दोपहर डेढ़ बजे पांवटा गुरुद्वारा परिसर से भव्य नगर कीर्तन का शुभारंभ हुआ। पांवटा गुरुद्वारा कमेटी उपप्रधान हरभजन सिंह, मैनेजर जागीर सिंह , कुलवंत चौधरी हरप्रीत सिंह,समेत भारी संगत ने नगर कीर्तन में भाग लिया। बाहरी राज्यों से पहुंची संगतों ने भी गुरु जी का गुणगान किया। गतका टीम सदस्यों ने प्राचीन रण कौशल विधि दिखाई।नगर कीर्तन के दौरान श्रद्धालुओं को गतका टीम ने हतप्रभ किया। गतका दल के नन्हें सदस्यों ने सबको प्रभावित किया। उनकी चपलता और चुस्ती देख श्रद्धालु भी हैरान थे। नगर कीर्तन में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया।











