Khabron wala
पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 10 में एक महिला अनु अपने तीन बच्चों के साथ किराए के कमरे में रहती है। उनकी शादी हरियाणा में हुई थी, लेकिन पति का निधन हो गया। जिसके बाद वह अपने बच्चों के साथ पांवटा साहिब में रह रही है। इनके पास एक 10 साल का बेटा आर्यन है, जो कि काफी समय से बीमार है। बेटे का उपचार आईजीएमसी शिमला से चल रहा है तथा डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने के लिए कहा है व 70 से 80 हजार का खर्च बताया है और 02 सितंबर को अस्पताल से भर्ती होने के लिए कहा था। लेकिन महिला पैसे के आभाव होने के कारण शिमला नहीं जा पाई जिस कारण बच्चे की तबीयत दिन प्रतिदिन खराब हो रही है। महिला का राशनकार्ड हरियाणा का बना हुआ है, जिस कारण उनका हिम केयर कार्ड भी नहीं बन पा रहा है। इस लिए आप सभी से आग्रह है कि आप इस बच्चे की आर्थिक मदद जरूर करें ताकि बच्चा स्वस्थ हो सके।
महिला की बैंक डिटेल
नाम- अनु
बैंक खाता = 352302010068025
IFSC code: UBIN0535231
Union Bank branch, Paonta sahib
मोबाइल नंबर = 9736932453(ANU)