पांवटा साहिब में पांवटा वन मंडल में डीएफओ ऐश्वर्यराज के दिल्ली तबादला होने के बाद सोमवार को नए डीएफओ वेद प्रकाश ने पदभार संभाल लिया। इस से पहले वह नाहन में अपनी सेवाएं दे रहे थे। इस दौरान नए डीएफओ वेद प्रकाश ने कार्यभार संभालने के बाद वन विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मीटिंग की व पांवटा वन मंडल में वन विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों की रिपोर्ट ली।
बाद में उन्होंने कहा कि वन विभाग की सभी योजनाओं को क्रियान्वित करने में किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए।इस दौरान उन्होंने खबरोंवाला से बात करते हुए कहा की पांवटा में वन की रक्षा के लिए कार्य किया जाएगा जिसमें वन संपदा की रक्षा करना महत्वपूर्ण है।