पांवटा साहिब : ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

उपमंडल पांवटा साहिब के पुरूवाला थाना के अंतर्गत ग्राम कुंजा मतरालियों से ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार मटक माजरी निवासी तसव्वर पुत्र रमजान का सोनालिका डी-1750 ट्रैक्टर ट्रॉली (यूके16जी-3205) अज्ञात शातिरों ने खेत से चोरी कर लिया था।

तसव्वर ट्रैक्टर ट्रॉली को कृषि कार्य के लिए इस्तेमाल में करता था। चोरी की वारदात के दिन तसव्वर ने अपने चालक आशीष को ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर धान की पुराल लेने के लिए कुंजा मतरालियों भेजा था, लेकिन पुराल तैयार न होने पर चालक ने वाहन को एक खेत में बने ट्यूबवैल के पास खड़ा कर दिया।

अगले दिन सुबह देखा तो वाहन वहां से गायब था। मालिक ने आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हरियाणा के छछरौली में दबिश दी, जहां इस मामले में संलिप्त दो युवकों को दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुरसलीन पुत्र मुस्तकीम (23) और बिलाल पुत्र मतलूब (24) निवासी मलिकपुर खदर, तहसील छछरौली, जिला यमुनानगर (हरियाणा) के रूप में हुई है। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले में।आगामी कार्रवाई जारी है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!