मंदिर के समीप बने घाट पर यमुना नदी में तीन युवकों के डूबने की खबर सामने आ रही है तीनों युवक शिलाई क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं बताया जा रहा है कि एक युवक यमुना नदी में बह रहा बहने लगा तो उसको बचाने के लिए अन्य दो युवक भी कूद गए तथा वह भी नदी के तेज बहाव में बह गए वहीं पुलिस मौके पर पहुंच गई है तथा प्रशासन की तरफ से भी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं
डूबने वाले युवकों का नाम अमित उम्र 23 वर्ष पुत्र जोगीराम निवासी गावली तहसील शिलाई व कमलेश उम्र 22 वर्ष पुत्र प्रेम सिंह निवासी गावली तहसील शिलाई और रजनीश उम्र 20 वर्ष उत्तर प्रेम सिंह निवासी निवासी गावली तहसील शिलाई है
उपरोक्त पानी में बहे लड़कों का अभी तक कोई पता ना लगा है जिनकी तलाश गोताखोरों द्वारा की जा रही है।प्रशासन मौका पर मौजूद है। अभी तक यमुना नदी में सैकड़ो लोगों की मौत डूबने से हो चुकी है परंतु प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है तेज पानी होने के बावजूद लोग नदी के किनारे पहुंच रहे थे तथा सेल्फियां ले रहे थे परंतु प्रशासन की लापरवाही के कारण निरंतर डूबने से लगातार मौते हो रही है