अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले के चौथी सांस्कृतिक संध्या में प्रबजोत सिंह और गीता भारद्वाज ने मचाया धमाल

अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या में स्टार कलाकार प्रबजोत सिंह और गीता भारद्धाज ने अपनी मधुर आवाज से धमाल मचाया। इसके अतिरिक्त स्थानीय कलाकार चन्द्र मोहन ठाकुर, राजेश मलिक और किशन वर्मा ने खूब भी रंग जमाया।इस सांस्कृतिक संध्या में डी0डी0 सहगल ने “तुम्हारे शहर का मौसब बड़ा सुहाना लगे” गजल की बेहतरीन प्रस्तुती दी। इस संध्या में मुख्य कलाकार गीता भारद्धाज ने “सिटी बजाए-बीच सड़क में हाय नाम मेरा पुकारे” फिल्मी गीत गाते ही दर्शक सिटी बजाते नजर आए। गीता भारद्वाज ने डोगरी पंजाबी और कांगडी गीत धोबन पानीयों जो चली री गीत भी गाए जैसे ही गीता भारद्वाज ने नाटीयां गानी आरंभ की दर्शक नाटी पर झूमते नजर आए ।

स्टार कलाकार पंजाबी गायक प्रबजोत सिंह ने मंच सम्भाला और ”एक हसीना थी” से अपने कार्यक्रम की शुरूआत की और गुलाबी आखंे जो तेरी देखी, पूरा लंदन ठुमकदा, मै जट यमला-पगला दीवाना फिल्मी गीत और पंजाबी गाने गा कर समां बांधे रखा। कार्यक्रम में जौनसारी लोक कला समीति के कलाकारों ने उतराखंड के जौनसार की लोक कला का बेहतरीन प्रदर्शन कर लोगों को मन्त्र मुग्ध कर दिया तथा दोपहर में कवि सम्मेलन का आयोजन भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किया गया जिसमें अंर्तराष्ट्रीय मंच पर स्थानीय कवि एवं साहित्यकारों ने अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत करने का अवसर मिला। इस अवसर पर रेणुका विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं उपायुक्त सिरमौर डॉ0 आर0के0 परूथी, पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, सदस्य सचिव एवं एसडीएम नाहन विवेक शर्मा एंव रेणुका विकास बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य व विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद थे।

You may also likePosts

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!