सोलन में निजी पार्किग वाले वाहन धारको से मनमाने रेट वसूल करके चांदी कूट रहे है। सोलन में अनेक स्थानों पर निजी पार्किग कार्यरत है परन्तु जिला प्रशासन द्वारा पार्किग दरे निधारित न किए जाने पर वाहनों धारको को मजबूरन निजी पार्किग मालिकों का षिकार होना पड़ रहा है । राजगढ़ क्षेत्र के दिनेष, पवन कुमार, रमेश कुमार सहित अनेक लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सोलन शहर में दिनप्रतिदिन वाहनों की संख्या बढ़ रही है और सिमित पार्किग होने के कारण उन्हे अपनी गाड़ी पार्क करने के लिए भारी रकम अदा करनी पड़ रही है, यदि सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी करते है तो पुलिस चलान करते है अर्थात पार्किग में खड़ी करें तो भारी रकम अदा करनी पड़ती है नही तो चालान भुगतना पड़ता है ।
उन्होने कहा कि सोलन में सभी पार्किग की दरें भिन्न भिन्न हैं परन्तु पुराने डीसी आॅफिस के समीप बिमल एंड कंपनी की निजी पार्किंग हैं जब बाजार से कुछ सामान खरीदना होता है तो जब इस पांर्किग में गाड़ी खड़ी करते हैं तो इस कंपनी के कर्मचारी एक घंटे गाड़ी खड़ी करने के एक सौ रूपये वसूल करते है अगर इनसे रेट पूछा जाता है तो उनके कर्मचारी बतमीजी कर दादागिरी पर उतर जाते है । उन्होने कहा कि हर बार उन्हें इस कंपनी के कर्मचारियों की दादागिरी सहन करनी पड़ती है । रसीद पर लिखे मालिक के नंबर पर जब बात की गई तो उनका कहना था कि आप जहां मर्जी शिकायत कर लो पुलिस और प्रषासन हमारी जेब में रहते है वह कुछ नहीं कर सकते हैं । उन्होने कहा कि सोलन में बहुत काबिल और दमदार डीसी है जिन्होने सोलन षहर में आटो रिक्शा वालों की दरें निधार्रित करके उनकी दादागिरी को खत्म किया है जिससे लोगों को काफी राहत मिली है । वाहन धारकों ने डीसी सोलन से मांग की है कि निजी पार्किग वालों की दरें भी निर्धारित की जाए और उन्हे कांउटर पर डिस्पले करने के आदेष किए जाऐं ताकि वाहन धारकों को कोई परेशानी न हो ।