सोलन में निजी पार्किग वाले मनमाने रेट वसूल करके कूट रहे चांदी  

 

सोलन में निजी पार्किग वाले वाहन धारको से मनमाने रेट वसूल करके चांदी कूट रहे है। सोलन में अनेक स्थानों पर निजी पार्किग कार्यरत है परन्तु जिला प्रशासन द्वारा पार्किग दरे निधारित न किए जाने पर वाहनों धारको को मजबूरन निजी पार्किग मालिकों का षिकार होना पड़ रहा है । राजगढ़ क्षेत्र के  दिनेष, पवन कुमार, रमेश कुमार सहित अनेक लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सोलन शहर में दिनप्रतिदिन वाहनों की संख्या बढ़ रही है और सिमित पार्किग होने के कारण उन्हे अपनी गाड़ी पार्क करने के लिए भारी रकम अदा करनी पड़ रही है, यदि सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी करते है तो पुलिस चलान करते है अर्थात पार्किग में खड़ी करें तो भारी रकम अदा करनी पड़ती है नही तो चालान भुगतना पड़ता है  ।

You may also likePosts

उन्होने कहा कि सोलन में सभी पार्किग की दरें भिन्न भिन्न हैं परन्तु पुराने डीसी आॅफिस के समीप बिमल एंड कंपनी की निजी पार्किंग हैं जब बाजार से कुछ सामान खरीदना होता है तो जब इस पांर्किग में गाड़ी खड़ी करते हैं तो इस कंपनी के कर्मचारी एक घंटे गाड़ी खड़ी करने के एक सौ रूपये वसूल करते है अगर इनसे रेट पूछा जाता है तो उनके कर्मचारी बतमीजी कर दादागिरी पर उतर जाते है । उन्होने कहा कि हर बार उन्हें इस कंपनी के कर्मचारियों की दादागिरी सहन करनी पड़ती है । रसीद पर लिखे मालिक के नंबर पर जब बात की गई तो उनका कहना था कि आप जहां मर्जी शिकायत कर लो पुलिस और प्रषासन हमारी जेब में रहते है वह कुछ नहीं कर सकते हैं । उन्होने कहा कि सोलन में बहुत काबिल और दमदार डीसी है जिन्होने सोलन षहर में आटो रिक्शा वालों की दरें निधार्रित करके उनकी दादागिरी को खत्म किया है जिससे लोगों को काफी राहत मिली है । वाहन धारकों ने डीसी सोलन से मांग की है कि निजी पार्किग वालों की दरें भी निर्धारित की जाए और उन्हे कांउटर पर डिस्पले करने के आदेष किए जाऐं ताकि वाहन धारकों को कोई परेशानी न हो ।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!