( जसवीर सिंह हंस ) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल की गरिमामय उपस्थिति में आज सोलन जिले की नगर परिषद परवाणू में आयोजित एक समारोह में नगर परिषद परवाणू के चार मनोनीत पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। उपमंडलाधिकारी सोलन आशुतोष गर्ग ने चारों मनोतीत पार्षदों को शपथ दिलाई।
उन्होंने शंकर दास, कृष्णा मंडयाल, किरणा शर्मा तथा सार्थक तनेजा को शपथ दिलाई।डॉ. सैजल ने इस अवसर पर सभी पार्षदों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विभिन्न स्तरों पर चुने हुए एवं मनोनीत प्रतिनिधि विकास प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने पार्षदों से आग्रह किया कि वे परवाणू के विकास को प्राथमिकता दें। उन्होंने आशा जताई कि सभी मनोनीत पार्षद परवाणू नगर परिषद के विभिन्न वार्डों का एक समान विकास करवाने की दिशा में कार्यरत रहेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार हिमाचल का समान एवं संतुलित विकास करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने पार्षदांे को विश्वास दिलाया कि परवाणू के योजनाबद्ध विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. डेजी ठाकुर, नगर परिषद की उपाध्यक्ष बिरमा देवी, स्वतंत्र पार्षद निशा शर्मा, कृष्णा शर्मा, अनुपम गुप्ता तथा भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुधीर शर्मा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।