जम्मू कश्मीर के बारामूला में सोमवार देर रात को शहीद हुए प्रशांत ठाकुर का पार्थिव देह दोपहर बाद पैतृक गांव ठाकर गवाना पहुंचेगा। सेना से प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह 9:00 से 10:00 तक जम्मू कश्मीर के बारामूला में शहीद हुए तीनों सैनिकों को देहरादून में श्रद्धांजलि दी। 10 बजे तीनों के पार्थिव देह को उनके गांव के लिए रवाना किया गया। प्रशांत ठाकुर की पार्थिव देह 12:00 बजे पौंटा साहिब पहुंची । पौंटा साहिब से करीब 2 घंटे में उसके पैतृक गांव गवाना पहुंचेगी। पौंटा साहिब से सिरमौर पुलिस की टुकड़ी एस्कॉर्ट के साथ पार्थिव देह को लेकर गांव पहुच रही है ।
देहरादून से भारतीय सेना की एक टुकड़ी भी प्रशांत ठाकुर की पार्थिव देह के साथ आई है। करीब 2:00 बजे से 3:00 बजे तक पार्थिव देह को घर पर रखा जाएगा। 3:00 बजे पार्थिव को अंतिम संस्कार के लिए गांव के समीप ही गिरी नदी के किनारे ले जाया जाएगा। जहां पर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां बुधवार को ही पूरी कर ली गई थी । वहां पर राजकीय व सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई में जिला के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। हिमाचल पुलिस तथा भारतीय सेना के जवान शहीद को हवाई फायरिंग के साथ अंतिम विदाई देंगे।