सिरमौर जिला पुलिस ने पशु तस्कर गिरोह के दो बड़े आरोपियों को हरियाणा से गिरफ्तार किया है इन आरोपियों के खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज है और कई राज्यों की पुलिस इनकी तलाश में थी।
दरअसल 5 मार्च को नाहन विधानसभा के सीमावर्ती क्षेत्र में इन पशु तस्करों ने पशुओं की चोरी की और इस दौरान इनका पीछा कर रहे लोगों पर गोली भी चलाई जिसके बाद कालाअम्ब पुलिस थाना में धारा 307 सहित अन्य धाराओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
मीडिया से बात करते हुए SSP सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि नाहन पुलिस ने मामले में डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर के नेतृत्व में एस आई टी का गठन किया और दोनों आरोपियों को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया । यह दोनों आरोपी हिमाचल, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पशु चोरी के मामलों में संलिप्त है और उनके खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज है।
उन्होंने कहा कि पशु चोरी का मुख्य आरोपी हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला है। पुलिस टीम ने इन दोनों आरोपियों से एक देसी कट्टा,बारदात में शामिल टेम्पो व पांच राउंड बरामद किए है। उन्होंने कहा कि जांच में यह भी पाया गया है कि यह लोग सोमवार के दिन पशुओं की चोरी करते थे और मंगलवार को उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में लगने वाली पशु मंडी में इन पशुओं को भेज देते थे। उन्होंने कहा कि वारदात में शामिल गाड़ी बिना नंबर की होती थी जिसको तिरपाल से ढक कर रखा जाता था और रात के समय चोर रास्तों से पशुओं को सहारनपुर पहुंचते थे।
अन्वेषण के दौरान पशु चोरी की उपरोक्त सभी वारदातें सोमवार के दिन होनी पाई गई । चूंकि मंगलवार के दिन गागलहेडी उतरप्रदेश में पशु मण्डी लगती है इसलिए इस बात की प्रबल सम्भावना थी कि कालाआम थाना के क्षेत्राधिकार से चोरी पशु भी उतर प्रदेश की तरफ गए है । जिस पर अलग दिशाओं में 8 मुख्य मार्गों से होते हुए 74 लिंक मार्गो से 68 सी. सी. टी. वी. कैमरा जो स्थानीय लोगों के घरों, संस्थानो, चौराहों इत्यादि पर लगे हुए थे को देखते हुए लगभग 98 किलो मीटर का रास्ता तय कर 10 दिनों की दिन रात की मेहनत से मुख्य आरोपियों व उनके गाँवों की पहचान की गई जबकी वारदात में प्रयोग किए गए वाहन पर कोई वाहन नम्बर भी न था और आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम देते वक्त न ही मोबाईल का प्रयोग किया जाता था। मुखबर/CCTV से इस बारदात में शामिल टेम्पों हरियाणा राज्य नम्बर HR 58 C-5484 का (Tata Intra) पाया गया जिस पर दिनांक 15-03-2024 को हरियाणा व उतर प्रदेश की सीमा पर नजद हथनी कुण्ड के नजदीक जिला यमुनानगर हरियाणा से आरोपी असलम उर्फ इसलाम पुत्र नियामुल दीन गांव खैरी बास डा0 ताजे वाला तहसील व थाना प्रताप नगर जिला यमुना नगर ( हरियाणा) आयु 29 वर्ष। व सह आरोपी सदाम पुत्र रिजवान निवासी गांव मुजाहिद पुर डा0 मजफराबाद थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उतर प्रदेश आयु 24 वर्ष को सहारनपुर उतर प्रदेश से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । आरोपी सद्दाम ने वारदात में इस्तेमाल टेम्पू,व आरोपी असलम ने टेम्पू की तिरपाल व अपने मकान के आंगन से फायरआर्म व 05 रौंद बरामद करवाए हैं । अभियोग में धारा 307,120B IPC आयद की गई है ।
गौरतलब है कि आरोपी सद्दाम के विरूद्ध चोरी, गौवध,गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग संख्या 115/2018, 11/2019, 141/2022, 228/22 व 85/2023 हरियाणा व उतर प्रदेश राज्य में पंजीकृत है तथा आरोपी असलम के विरूद्ध चोरी का एक अभियोग 138/2022 पुलिस थाना माजरा हिमाचल प्रदेश में पंजीकृत है।
आरोपियो से पूछताछ व साक्ष्यो के आधार पर पाया गया कि आरोपी सद्दाम पशुओं की मोहरी( पशु बाधने बाली रस्सी) को बेचने का काम करता था तथा मोहरी बेचने के बहाने हिमाचल में लोगो के घर आकर पशुओं की रेकी करता था । रेकी करने के बाद यह पशु तस्कर बिना नम्बर का टेम्पु को तिरपाल से ढककर सोमवार को हिमाचल राज्य में प्रवेश करते थे तथा पशुओं को रात में चुराकर दूसरे दिन सहारनपुर पशु मण्डी में ले जाकर बेच देते थे ।इस दोरान आरोपी मोबाईल फोन का इस्तेमाल नही करते थे । इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों में भी आरोपीगणो द्वारा चोरी की वारदात को अन्जाम दिया है जिसकी भी तस्दीक सम्बंधित थाना से करवाई जा रही है । आरोपीगण असलम व सदाम उपरोक्त को आज माननीय न्यायालय में पेश करवाकर 05 दिन पुलिस हिरासत रिमाण्ड प्राप्त किया जा रहा है । अभियोग में अन्वेषण जारी है ।