जिला सिरमौर के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। पासपोर्ट बनवाने के लिए शिमला और अन्य जिलों के चक्कर काटने की मजबूरी अब खत्म होने जा रही है। कांग्रेस नेता असगर अली द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष उठाई गई मांग पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए सरकार ने हर महीने जिला मुख्यालय नाहन में पासपोर्ट सेवा कैंप आयोजित करने का आश्वासन दिया है।
असगर अली ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से उन्हें लिखित जानकारी प्राप्त हुई है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि जिला सिरमौर में पासपोर्ट से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक माह पासपोर्ट सेवा कैंप लगाया जाएगा, जिससे आम नागरिकों को स्थानीय स्तर पर ही सुविधा उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि इस निर्णय से सिरमौर जिले के हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा और समय व आर्थिक बोझ दोनों कम होंगे। असगर अली ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह फैसला जनहित में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे प्रशासनिक सुविधाओं को मजबूती मिलेगी।हर महीने नाहन में पासपोर्ट सेवा कैंप लगने से सिरमौरवासियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है।









