पांवटा साहिब पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की डिटेक्शन टीम और सिक्योरिटी स्टाफ ने बहरहाल बेरियल से दोनों आरोपियों को नशे की सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है 4560 PROXIOHM-SPAS नशीले कैप्सूल व 3000 ALPRAZOLAM नशीली गोलियों का जखीरा भी बरामद हुआ हैं पिछले लंबे समय से पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया है और पुलिस की डिटेक्शन टीम और सिक्योरिटी स्टाफ लगातार नशा तस्करों पर प्रहार कर रहा है और कई नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है स्मैक तस्करों के खिलाफ भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीमों ने बरहाल बैरियर पर गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाया जहां पर HR 51BS 9267 कार की तलाशी ली गई तो नशे की खेत बरामद की गई अर्जुन सिंह पुत्र राम अवतार निवासी शिवपुरी कॉलोनी यमुनानगर और राहुल कपूर पुत्र विनोद कुमार निवासी मॉडल कॉलोनी यमुनानगर को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं पुलिस कॉलोनी कार्रवाई में जुटी है और पता लग रही है कि आरोपी नशे की खेप कहां से लाए थे और कहां सप्लाई करनी थी










