पांवटा साहिब बाना पुलिस टीम वे बातामंडी घुतनपुर मार्ग पर नाके के दौरान एक व्यक्ति से 74 ग्राम अफीम बरामद की थी। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के घर पर पुलिस जांच टीम ने तलाशी में अलमारी में प्लास्टिक के इम में कपड़ों में छुपाकर रखा एक देसी कट्टा (पिस्तोल) बरामद किया है। इसके बाद आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज कर लिया गया है। एनडीपीएस एक्ट मामले में गिरफ्तार व्यक्ति को अदालत से सोमवार तक का पुलिस रिमांड मिला है।
बता दें कि पांवटा साहिब थाना पुलिस ने गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने बातामंडी घुतनपुर मार्ग पर नाका लगाया था। इस दौरान एक घर के छज्जे के नीचे खड़े ग्राम बातामंडी निवासी उमर (22) की तलाशी ली गई। तलाशी में युवक के कब्जे से 74 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।
इसके बाद जांच टीम ने उमर के घर की भी तलाशी ली। तलाशी में एक कमरे में चारपाई के साथ लगती अलमारी से प्लास्टिक के ड्रम के भीतर कपड़ों में छुपाकर कुछ रखा था। पुलिस टीम को इसमें देसी कट्टा (पिस्तौल) बरामद हुआ है।
एसपी निश्चिंत सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को एनडीपीएस एक्ट मामले मामले के आरोपी उमर को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को सोमवार तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए हैं देसी कट्टा बरामद होने पर आम्स एक्ट के तहत अलग मामला दर्ज किया गया है