पांवटा साहिब के आदर्श कॉलोनी में रहने वाले कई परिवारों में आवारा कुत्तों से परेशान होकर एसडीएम पहुंचा हुआ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन को शिकायत सौंपी है जिसमें उन्हें आवारा कुत्तों के कारण हो रही परेशानी से छुटकारे की गुहार लगाई गई है।
इस बारे में जानकारी देते हुए गुरदीप सिंह, दर्शन सिंह, रामस्वरूप, कुंदन ठाकुर, तेजवीर सिंह ने बताया कि आदर्श कॉलोनी में लगातार स्ट्रीट डॉग्स की संख्या बढ़ रही है घर के बाहर जब भी निकालते हैं तो कुत्तों की तादाद से डर लगता है । बच्चे बुजुर्ग महिलाएं घर से बाहर निकलने में डरती है। इतना ही नहीं सुबह-सुबह जब घर से बाहर निकलते हैं तो स्ट्रीट डॉग्स की पौटी घरों के बाहर नजर आती है । हालात बद से बद्तर होते जा रहे हैं। पांवटा एसडीएम गुंजीत चीमा और म्युनिसिपल कॉरपोरेशन अध्यक्ष व ईओ से अपील की जाती है कि आदर्श कॉलोनी में उक्त समस्या पर तुरंत कार्रवाई की जाए ताकि आम लोग चैन के सांस ले पाएं है।