कुछ दिनो पहले आरम्भ हुई पीसीआर वैन जो कि महिलाओ की सुरक्षा के लिये तेनात की गयी थी। इस पीसीआर वैन का स्टाफ खुद ही दारू के नशे में टल्ली पाया गया । जिसे लेेकर एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने शिकायत मिलते ही दोनो पुलिस कर्मियो जिसमें चालक भी शामिल है को लाइन हाजिर कर दिया है व दोनो के खिलाफ विभागिये जाँच के आदेश दे दिये है ।
पीसीआर वैन का शुभारम्भ पुलिस कप्तान व समस्त स्टाफ के समक्ष विधिवित उद्घाटन किया गया था। इस आयोजन में स्थानीय विधायक ने हरी झण्डी दिखाकर पीसीआर वेैन को रवाना किया था देर रात्रि पीसीआर वैन में सवार ड्युूटी पर तैनात पुलिस कर्मी दारू के नशे में टल्नाी पाये गये। और दोनो का मेडीकल भी हुआ । इस बारे में सिरमौर के एस पी रोहित मालपानी ने बताया कि दोनो को लाइन हाजिर कर दिया गया है व दोनो के खिलाफ विभागिये जाँच के आदेश दे दिये है ।