आज जोहड़ो-पीपलीवाला में धान मंडी का शुभारम्भ हुआ है हिमाचल प्रदेश में पहली बार धान की खरीद शुरू की गई है, जिसके लिए सिरमौर जिला के पांवटा साहिब और कालाअंब में मंडियां खोली गई है, जिसमें एफसीआई द्वारा धान की खरीद की जा रही है।
सिरमौर ज़िला के किसानों की मांग को देखते हुए एक और मंडी खोलने का निर्णय प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया है। यह मंडी जोहड़ो-पीपलीवाला में नोटिफाई कर दी गई थी । धान की खरीद यहां शुरू की गई है ।
इसके लिए सारी व्यवस्थाएं जुटाई गई हैं
। l इस मंडी के खुलने से सिरमौर के किसानों को राहत मिलेगी। आज ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने इस केंद्र का उद्घाटन किया इस अवसर पर नहान के विधायक राजीव बिंदल भी उपस्थित रहे