Khabron wala
हिमाचल प्रदेश में लगातार सामने आ रहे सड़क हादसे एक बार फिर चिंता का कारण बन गए हैं। पहाड़ी सड़कों पर बढ़ता ट्रैफिक, तेज रफ्तार और लापरवाही आए दिन किसी न किसी परिवार की खुशियां छीन ले रही है।
हादसे में मजदूर की मौत
ताजा मामला हमीरपुर जिले के नादौन क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक भीषण सड़क हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। मजदूर की मौत के बाद उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
आपको बता दें कि ये दर्दनाक हादसा बीते कल शाम को नादौन–हमीरपुर मुख्य मार्ग पर शहर से करीब 3 किलोमीटर दूर दोसड़का गांव के पास पेश आया है। हादसे के वक्त मजदूर सड़क किनारे पैदल चल रहा था।
ट्रक की चपेट में आया
मृतक की पहचान जितेंद्र निवासी चंपारण (बिहार) के रूप में हुई है- जो कि हिमाचल में दिहाड़ीम-मजदूरी कर अपना गजर बसर कर रहा था। प्रत्यक्ष जानकारी के अनुसार, जितेंद्र गगाल गांव की ओर से सुजानपुर जाने वाले संपर्क मार्ग के पास पहुंचा ही था कि इसी दौरान नादौन से हमीरपुर की ओर जा रहे एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
टक्कर इतनी भयानक थी कि संतुलन बिगड़ने से जितेंद्र का सिर ट्रक के अगले टायर के नीचे आ गया। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मजदूर ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
परिजनों को मिली हादसे की खबर
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। मामले के जांच अधिकारी एवं यातायात प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही मृतक के परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है।
पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार, लापरवाही या सड़क किनारे सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण हुआ।












