जिला प्रशासन शिमला के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि शिमला शहर में पेयजल आपूर्ति की गंभीर समस्या से उत्पन्न हुई परिस्थितियों के कारण अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला का आयोजन स्थगित कर दिया गया है। इसके आयोजन की आगामी तिथि पुनः निर्धारित की जाएगी। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला के आयोजन की तिथि 01 जून से 05 जून, 2018 तक निर्धारित की गई थी।
शहर में पेयजल आपूर्ति की समस्या के कारण नागरिकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल के इस गंभीर संकट के दौरान अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव का आयोजन मानवीय दृष्टिकोण से व्यवहारिक नहीं होगा। पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाने के लिए जिला प्रशासन के सभी अधिकारी सक्रियता के साथ दृढ़ प्रयास कर रहे हैं। इस परिस्थिति के मध्यनजर यह निर्णय लिया गया है कि ग्रीष्मोत्सव का आयोजन स्थगित कर दिया जाए और इसके आयोजन की आगामी तिथि पुनः निर्धारित की जाएगी।