विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि नाहन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत माजरा, मिश्रवाला, परदूणी, सैनवाला तथा कोलर क्षेत्र की पेयजल योजना के सुदृढीकरण के लिये मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने 1 करोड 89 लाख रुपये की राशि नाबार्ड के माध्यम से स्वीकृत करवाई है जिसके लिए उन्होने क्षेत्रवासियों को बधाई दी है।
उन्होने बताया कि रामपुर-माजरी, रामपुर बंजारन, डोईयावाला, महराड, घूंघलों आदि, रामपुर-भारापुर के गांव की पेयजल योजना को सुदृढ करने के लिए 3 करोड 45 लाख रुपये की योजना तैयार कर नाबार्ड को धन का प्रावधान करने के लिए प्रेषित कर दी गई है। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत मिश्रवाला के गांव क्यारदा के सडक निर्माण के लिए 2 करोड 83 लाख, परदूनी पंचायत की सडक के लिए 3 करोड 64 लाख तथा धोलाकुआ पंचायत की सडक एनएच-7 से लबाणा बस्ती सुदावाला होते हुए गढीवाला के निर्माण के लिए मसौदा नाबार्ड के माध्यम से धन की उपलब्धता के लिए प्रेषित किया जा रहा है।