युवा पीढी के शारारिक व मानसिक विकास मंे खेलों का महत्वपूर्ण योगदान है, मनोरजंन के अतिरिक्त खेलों में युवा पीडी को नषे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखने मंे खेलें व विभिन्न क्र्रीडा संघ में अहम भूमिका अदा कर रहे है।
यह विचार गत सांय विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल ने नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में हिमाचल प्रदेश फुटबाल संघ द्वारा आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर राज्य के विभिन्न हिस्सो से आए खिलाडियों व आम जन को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश कि वर्तमान सरकार प्रदेश में खेलो को बढावा देने के लिए अनेको योजनाओं को क्रियान्वित कर रही है तथा ग्रामीण स्तर पर खेल मैदान विकसित करने की योजना पर कार्य कर रही है। उन्होंने युवा पीढ़ी का आहवान किया कि वह स्वंय को जीवन भर नषे से दूर रखने का प्रण लें व नषा विहीन समाज के निर्माण में अपनी भूमिका अदा करे।
उन्होंने हिमाचल प्रदेश फुटवाल संघ की मांगों के अनुरूप चौगान मैदान की जालीदार फैसिंग करवाने का आष्वासन दिया व चौगान मैदान में लगी फल्ड लाईटो को शाम 5ः30 से 8ः30 बजे तक चालू रखने के नगरपालिका नाहन के अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष दिए।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने चार दिवसीय फुटवाल प्रतियोगिता के फाईनल में विजेता रही पांवटा फुटवाल क्लब तथा उप विजेता रही खडड फुटवाल क्लब की टीमो को ट्राफियां व मोमेन्टो देकर पुरस्कृत किया । उल्लेखनीय है कि नाहन के चौगान मैदान में 4 दिनों से चल रही इस फुटवाल प्रतियोगिता में प्रदेष के विभिन्न जिलो की 11 टिमों के 300 से अधिक खिलाडियों, फुटवाल सघों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर महासचिव हिमाचल प्रदेश फुटवाल सघ दीपक शर्मा, वरिष्ठ उप प्रधान नाहन फुटवाल संघ मोहम्मद इकराम सहित विभिन्न अधिकारी गण, फुटवाल सघों के पदाधिकारी गण तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे।