विकास खंड पांवटा साहिब के देवी नगर स्थित निजी अस्पताल प्रियांशी अस्पताल रोगियों को केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान व हिमकेयर योजना की सुविधा प्रदान कर रहा है।
इस बारे में जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रमुख डॉ अरूण ठाकुर ने बताया कि अस्पताल में रोगियों के लिए अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, ईसीजी व अत्याधुनिक लैब की सुविधा प्रदान की गई हैं। इसके अलावा सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क जांच की जाती है। डॉ ठाकुर ने बताया कि अस्पताल में दूरबीन व C-ARM के द्वारा पेट व हड्डी के सभी तरह के ऑपरेशनों की सुविधा उपलब्ध है।
डॉ ठाकुर ने बताया कि प्रियांशी अस्पताल शुगर, दमा, थायरायड, लीवर, तिल्ली के रोग, बल्ड प्रैशर, उल्टी में खून, छाती में पानी, गुर्दे, पेट व ह्रदय से संबंधित रोगों, स्त्रीयों से संबंधित रोगों में बच्चादानी में रसौली, ल्यूकोरिया, बाँझपन, मिनोपोज आदि के उपचार की सुविधा प्रदान की गई है।