Khabron wala
बिलासपुर के अंतर्गत बरठीं क्षेत्र में एक व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो गया। शातिर ठगों ने बड़ी चालाकी से उसके मोबाइल फोन का क्लोन तैयार कर बिना किसी ओटीपी प्रक्रिया के ही उसके क्रैडिट कार्ड से 51 हजार रुपए की ऑनलाइन शॉपिंग कर डाली। ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने इस संबंध में साइबर सैल में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बरठीं क्षेत्र के सुरेश कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके क्रैडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग की गई है। जब उनके मोबाइल पर शॉपिंग का मैसेज आया तो उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उनका मोबाइल फोन क्लोन हो चुका है। देर रात जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत साइबर सैल और संबंधित बैंक को इसकी सूचना दी।
उन्होंने बताया कि दिन के समय उन्होंने अपने कार्य से संबंधित एक आरटीओ एप डाऊनलोड किया था, लेकिन उसमें उन्होंने कोई प्रक्रिया पूरी नहीं की थी। उनका कहना है कि जिस क्रैडिट कार्ड से ठगी की गई है, उस कार्ड वह बहुत कम इस्तेमाल करते हैं। ठगी का पता चलते ही उन्होंने अपना फोन पूरी तरह से रीसैट कर दिया लेकिन इसके बाद भी उन्हें संदिग्ध मैसेज आने लगे। पीड़ित ने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस मामले में शीघ्र सख्त कार्रवाई की जाए ताकि उनकी राशि वापस मिल सके और दोषियों को कड़ी सजा दी जा सके।