गाडी को चैक करने पर पिकअप के अन्दर बिरोजा के 161 टीन बरामत हुए ….

Khabron wala 

दिनांक 17/12/25 को पुलिस थाना प्रभारी राजगढ़ की पुलिस टीम गश्त के दौरान जब पुलिस चौकी यशवंत नगर के बाहर रात्री नाकाबंदी डियूटी पर मौजूद थी तो आने -जाने वाले वाहनो को चैक किया जा रहा था । इसी दौरान सनौरा की तरफ से एक पिकअप गाडी आई तथा नाका से थोडा पीछे रुक गई शक होने पर वाहन के पास पहुँच कर पिक अप का नम्बर HP16A-4491 पाया गया। गाडी के अंदर दो व्यक्ति बैठे थे जो पुछने पर चालक ने अपना नाम अनिल पुत्र श्री जीया लाल निवासी गांव बराड़ डा0 रडुघाटी तह0 राजगढ जिला सिरमौर व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम जतिन पुत्र श्री क्ल्याण सिंह निवासी गांव शिलांजी डा0 रडुघाटी तह0 राजगढ जिला सिरमौर बतलाया तथा गाडी चालक को गाडी मे लोड समान के बारे पुछा तो दोनो घबरा गये व कोई संतोष जनक जवाब न दे सके । गाडी को चैक करने पर पिकअप के अन्दर बिरोजा के टीन लोड पाये गये जो गिनती करने पर कुल 161 टीन बिरोजा पाये गये । चालक अनिल से बरामदा 161 टीन बिरोजा को परिवहन करने बारे पास व परमिट मांगा गया तो गाडी चालक अनिल मौका पर उपरोक्त बरामदा 161 टीन बिरोजा का कोई पास/परमिट पेश न कर सका । जिस पर वाहन न0 HP16A-4491 के चालक अनिल व उसके साथी जतिन के विरूद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में धारा 303(2),3(5) BNS व SEC 41,42 IF ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अन्वेषण जारी है ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!