पांवटा साहिब : पीडब्ल्यूडी कर्मी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर की आत्महत्या

 

जिला सिरमौर के लोक निर्माण विभाग धौलाकुआं सब डिवीजन के कर्मचारी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाकर आत्महत्या कर ली। श्रीरेणुकाजी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय रामकृष्ण पुत्र माता राम निवासी डबरोग पंचायत कांडो कंसार जिला सिरमौर पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चला हुआ था। इसी डिप्रेशन के कारण उसने पेट में गोली मारकर आत्म हत्या कर ली।

You may also likePosts

रविवार रात को रामकिशन ने हादसे को अंजाम दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर रामकिशन के परिजन कमरे की ओर दौड़े। तो देखा की कमरे का दरवाजा बंद है। दरवाजा तोड़ कर जब कमरे में पहुंचे तो रामकिशन लहू लुहान हो चुका था। मौके पर ही रामकिशन ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने हादसे की जानकारी पंचायत प्रधान को दी। पंचायत प्रधान राम लाल और उप प्रधान वीर सिंह ने हादसे की जानकारी श्री रेणुका जी पुलिस को दी। सोमवार को एसएफएसएल की टीम ने घटनास्थल का दौरा कर दौरा कर साक्षय जुटाए। सोमवार को मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। मंगलवार को पोस्टमार्टम करवा कर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

उधर जिला सिरमौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अब की जांच में पता चला है कि मृतक रामकिशन मानसिक रूप से चल रहा था। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा। श्रीरेणुकाजी थाने की टीम मामले में आगामी छानबीन कर रही है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!