सिरमौर पुलिस अधीक्षक ओम पति जमवाल ने बताया कि देर शाम पुलिस थाना माजरा के अंतर्गत क्यारदा गाँव में पशु हत्या कि सूचना थाना प्राप्त हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा था । घटना के बाद मौका पर भारी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हो गए थे । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पंहुची तथा मामले में छानबीन शुरू कर दी । इसके अतिरिक्त पुलिस के उच्चाधिकारियों को भी मौका पर भेजा गया ।
पशुपालन विभाग के डॉक्टरों की टीम को भी मौका पर बुलाया गया तथा काटे गए पशु का पोस्टमार्टम करवाया गया । संबंधित विभागीय डॉक्टर के अनुसार काटा गया पशु भैंस होना पाया गया तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मौका पर जो मांस पाया गया है वो भी भैंस का ही है । अन्वेषण के दौरान पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम द्वारा 06 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और मामले में आगामी अन्वेषण जारी है l क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए समुचित संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गयी है ।
कुछ लोग सोशल मीडिया पर इसे गौ हत्या का मामला होने की अफवाहें फैला रहे हैं जबकि पशुपालन विभाग के चिकित्सकों ने भी काटे गए पशु के भैंस होने की पुष्टि की है । अत: सभी संगठनों व समुदाय के स्थानीय लोगों से अपील की जाती है कि सभी लोग क्षेत्र में शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें । कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ।