प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को जिला सिरमौर में प्रभावी ढंग से कार्यान्वित किया जा रहा है और इस महत्वकांक्षी योजना से जिला के लगभग 36 हजार किसान लाभान्वित होगें ।यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त श्री आदित्य नेगी ने गत दिवस यहां प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी । उन्होने कहा कि जिला में जिन किसानों के पास दो हैक्टेयर से कम भूमि उपलब्ध है ऐसे किसानों को वर्ष में छः हजार की राषि तीन किष्तों में प्रदान की जाएगी । उन्होने कहा कि इस योजना को पहली दिसंबर 2018 से कार्यान्वित किया जाएगा ताकि इस योजना का लाभ सभी पात्र किसानों को मिल सके ।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कृषि अधिकारियों को निर्देष दिए कि इस योजना का ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार करें और पात्र किसानों की सूची जिला में कार्यरत पटवारियों की मदद से जल्दी तैयार करके प्रस्तुत की जाए ताकि पात्र किसानों को पहली किष्त प्राप्त हो सके । उन्होने कहा कि जिला में कार्यरत सभी किसानों को इस दिषा में आवष्यक निर्देष जारी किए जा चुके है कि दो हैक्यटर से कम भूमि वाले किसानों की सूची शीघ्र तैयार की जाए । बैठक में कृषि विभाग व अन्य अधिकारियों ने भाग लिया ।