नाहन के कई हिस्सों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दीवारों पर लिखे गए अप्पतिजनक शब्दों के मामले में पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने देर रात इस मामले में 29 वर्षीय आरोपी ओम प्रकाश निवासी हरिपुरधार जिला सिरमौर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 (A) के तहत देश द्रोह का मामला दर्ज किया है। इस धारा के तहत उन लोगों को गिरफ्तार किया जाता है, जिन पर देश की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने का आरोप होता है।
मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी यह हरकत करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया था।