सिरमौर पुलिस के पी ओ सेल ने एक और भगोड़े को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है | आरोपी मोहसीन पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी मेरठ को पीओ सैल की टीम ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है आरोपी के खिलाफ 12 मार्च 2012 को एफ आई आर नंबर 97/12 आई पी सी की सेक्शन 279 ,337 और मोटर व्हीकल एक्ट की 187 के तहत पावटा साहिब पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था जिसके बाद आरोपी को कोर्ट से भगोड़ा घोषित कर दिया गया था आरोपी को गत दिवस उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल जुल्फान कॉन्स्टेबल नरदेव या कॉन्स्टेबल इरफान शामिल थे
मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि इस भगोड़े को कड़ी मशकत के बाद सिरमौर पुलिस कि पी ओ सेल ने पकड़ने में सफलता हासिल की है उन्होंने बताया कि बड़ों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा तथा उनको |गौरतलब है कि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा के नेतृत्व में सिरमौर पुलिस ने भगोड़ो को पकड़ने के लिए एक विशेष अभियान चलाया हुआ है |