( जसवीर सिंह हंस ) सिरमौर पुलिस की पीओ सैल ने 6 वर्ष से भगौडा घोषित अपराधी को सोमवार देर रात को दिल्ली के ओखला के सपीप से दबोचने में कामयाबी हासिल की। जानकारी के अनुसार सविंदर सिंह उर्फ़ मिंटू पुत्र दलबीर सिंह निवासी बटाला गुरदासपुर पंजाब पर 6 वर्ष पहले 2012 को पांवटा साहिब में हत्या का आरोप था । इस मामले में पांवटा साहिब पुलिस स्टेशन में 2012 में एफ़ आई आर नंबर 49 आई पी सी की धारा 302 382 34 के तहत मामला दर्ज हुआ था |
2012 में आरोपी पुलिस कि गिरफ्त से गिरफ्तार होने के अगले दिन ही भाग गया था तथा हत्या का ये मामला अनसुलझा ही रह गया था | तथा इस मामले में सेशन कोर्ट से पुलिस के दो एच एच सी को उनकी लापरवाही के लिए सजा सुनाई गयी थी तथा उनको 11 महीने तक जेल में रहना पड़ा था | सिरमौर पुलिस ने लगातार दो महीने से इस आरोपी को पकड़ने के लिए होमवर्क कर रही थी | तथा जब पुलिस ने इस अपराधी को पकड़ा तो वह अपनी पहचान छुपाकर रह रहा था |
जनवरी 2018 में एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने इस भगौडे को पकडने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया। जिसमेंहेड कांस्टेबल कल्याण ठाकुर , हैड़ कांस्टेबल कृष्ण भंडारी, कांस्टेबल शाहिद अली , कांस्टेबल सुरजीत सिंह , साईबर सैल से कांस्टेबल सुरेंदर व अमरेंद्र सिंह को शामिल किया गया।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने बताया कि पांवटा साहिब में 6 वर्ष पूर्व हत्या कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने सोमवार रात्रि दिल्ली से दबोच लिया है। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा तथा 2012 में हुई हत्या कि जाँच दोबारा शुरू कि जाएगी । बताते चले की सिरमौर पुलिस के पी.ओ. सेल ने एक विशेष अभियान चला रखा है सिरमौर के पुलिस अधिक्षक रोहित मालपनी ने बताया कि ये अभियान आगे भी जारी रहेगा |