पावटा साहिब में बनने वाले फोरलेन के लिए राजनीति चरम पर है भाजपा-कांग्रेस दोनों के लोग इस विकास की राह में अड़ंगा डालने में लगे हुए हैं यहां तक कि स्थानीय विधायक अधिकारियों पर दबाव बनाने में लगे हुए हैं यह सब चहेतों की जमीन है वह दुकाने इत्यादि बचाने के लिए हो रहा है वहीं कुछ गरीब लोगों की दुकानें भी तुड़वाने पर कुछ नेता उतारू हैं
वही एनएच विभाग वह राजस्व विभाग भी दुविधा में है कि करे तो क्या करें वहीं स्थानीय लोगों के दबाव के बाद अब एनएच विभाग ने राजस्व विभाग को एक पत्र लिख डाला है कि जो जो निशान पहले एनएच द्वारा लगाए गए थे उनकी वेरिफिकेशन कराई जाए मामले में एनएच विभाग के एक्सियन अनिल शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा लगाए गए निशान एन एच की जमीन पर थे तथा जो निशान पहले लगाए हैं वही सही है अब दुबारा राजस्व विभाग ने जो निशान लगाए हैं वह गलत पाए जा रहे हैं तथा इस मामले में दुबारा नपाई करवाने के लिए राजस्व विभाग को लिख दिया गया है तथा एनएच के अधिकारी खुद इस निशानदेही में शामिल रहेंगे वही नायाब तहसीलदार पावटा साहिब ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उनके पास शिकायतें आ रही है कि कानूगो पटवारियों ने कुछ जगह पर गलत निशान लगा दिए गए हैं राजस्व तथा एनएच रिकॉर्ड के मुताबिक ही निशानदेही होगी तथा एनएच की जमीन पर जिन लोगों के कब्जे हैं उनको कब्जे छोड़ने होंगे किसी भी व्यक्ति की निजी जमीन पर एनएच कोई नहीं निर्माण नहीं करेगा