उपमंडल पांवटा साहिब में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा के अवसर शरद महोत्स्व 04 व 05 अक्तूबर को बडे़ धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसके लीय महोत्सव मनाने के लिए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।जिसको लेकर गत सप्ताह को ब्लॉक कार्यलय में एसडीएम एच एस राणा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी । आज यमुना शरद महोत्सव के चेयरमैन SDM पांवटा साहिब ने बताया कि जो कलाकार शरद महोत्सव स्टार नाईट में प्रस्तुती देना चाहते है वो 26/9/2017 तक SDM पांवटा साहिब के ऑफिस में प्रस्तुत कर सकते है | दो दिन होने वाली स्टार नाईट में हिंदी व पंजाबी गायकों सहित स्थानीय गायकों को भी अवसर दिया जायेगा |
गत सप्ताह को ब्लॉक कार्यलय में एसडीएम एच एस राणा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी जिसमे प्रशाशन ,पुलिस प्रशासन के इलावा उद्योगपति ,नगरपलिका व सभी छोटी बड़ी संस्थाओ के पदाधिकारियों ने भाग लिया । इस दौरान शरद् महोत्सव को सफल बनाने के लिये चर्चा की गई। एसडीएम एच एस राणा ने बताया की 04 व 05 अक्तूबर को शरद पूर्णिमा वाले दिन शरद महोत्स्व मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया की इस बार 04 अक्तूबर को शहर में कलश यात्रा निकाली जाएगी व 05 अक्तूबर शरद मुर्निमा वाले दिन माँ यमुना के किनारे माहा आरती का भी आयोजन होगा।उन्होंने कहा की इस बैठक का उद्देश्य इस मेले का बढ़िया मेला बनाना है। उन्होंने काहा की शरद महोत्स्व को मनाने के लिये सभी का सहयोग होना चाहिए ताकि मेले को सही तरिके से मनाया जा सके। बता दे की ये मेला पांवटा में हर साल शरद पूर्णिमा के अवसर पर मनाया जाता है। इस मेले में कुश्ती, कब्बडी,रसा-कसी,बॉलीबाल व अन्य प्रतियोगिताएं करवाई जाती है। व रात को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमे चोटी के कलाकारों को बुलाया जाता है। जबकि अभी इस बैठक में सांस्कृतिक संध्या में कौन कौन से कलाकार आएँगे इसके बारे में बात नहीं की गई है।
एसडीएम एच एस राणा ने बताया की इस शरद महोत्स्व को लेकर अभी एक बैठक और की जाएगी ताकि मेले को सही रूप दिया जा सके। उन्होंने बताया की मेले को सफल बनाने के लिये सभी लोगो के सुझाव लिये जाएंगे। इस दौरान बैठक में एसडीएम के इलावा डीएसपी प्रमोद चौहान,बीडीओ अभिषेक मित्तल,नगरपलिका अध्यक्ष कृष्णा धीमान,चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश गोयल के इलावा सभी संस्थानों के पदाधिकारी मौजूद थे।