( जसवीर सिंह हंस ) राजबन पुलिस का कारनामा सामने आया है | गर्भवती महिला दर्द से कहराती रही ओर राजबन के ए एस आई ओर दो पुलिस कर्मी 108 के EMT और पायलट के साथ करते रहे हाथापाई | हुआ यू कि सतौन PHC की 108 एमुंलेस राजबन ला माता मंदिर के पास रात लगभ 10 :30 बजे के करीब डिलीवरी केस लेने गई ओर राजबन चोकी के पास नाके के सामने ही एक ट्रक ने कट मारा और नाका होने पर ही उसने ब्रेक मारी जिससे एम्बुलेंस बाल बाल बची |
जब EMT व पायलट बाहर उतरे ओर गाडी वाले से कहने लगे , तो गाडी के ड्राईवर ने मारने के लिए गंडासी निकाली ,ओर पुलिस वाले भी बहार निकले तो उलट EMT को पकड़ कर पुलिस थाने ले गए मरीज बार बार बोलता रहा लेकिन नशे मे धुत पुलिस वाले नही माने ओर EMT को बोलने लगे की तूने शराब पी रखी है |पुलिस कर्मियों पर एम्बुलेंस के EMT से की हाथापाई के आरोप भी लगाये गये है |
जब EMT ने बोला कि आप मुझे हॉस्पिटल ले चलो वहा पे मेडिकल कराते है तो बो उलटा EMT को पकड कर थाने ले जा रहे थे तब पायलट राजेश ने बोला कि हमारे पास डीलबरी केस है मे अकेला हॉस्पिटल नही जा सकता कम से कम बीस मिनट तक 108 एम्बुलेंस रोक रखी ओर महिला चिलाती रही EMT ओम प्रकाश ने कहा कि अगर इन्ही बीस मिनट के अदर महिला को कुछ हो जाता तो कोन जिमेबार था |
108 एम्बुलेंस कर्मियों ने कहा कि कल वो उच्च अधिकारियो से शिकायत करेंगे अगर सीसीटीवी सही चल रहे होगे तो सारी बारदात मिल सकती है । 108 एम्बुलेंस कर्मी ओम प्रकाश के अनुसार बोल रहा था कि मेरा तो ब्रत है मेने दारु नही पी है | जबकि तीनो पुलिस कर्मियों में से शराब के दुर्घन्ध आ रही थी | गोरतलब है कि सतौन 108 एम्बुलेंस कर्मी ओम प्रकाश चिकित्सा सर्वश्रेष्ट माने जाते है व प्राथमिक उपचार व डिलीवरी केस में भी उनको महारत हासिल है | वही इस मामले पर DSP प्रमोद चौहान का कहना है कि वो कल सुबह ही इस मामले पर कुछ बता पायेगे |