( जसवीर सिंह हंस ) काला अंब-पांवटा साहिब राष्ट्रीय उच्च मार्ग -07 के सुधार व चौड़ा करने के लिए भारत सरकार द्वारा 53 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है जिसके अर्न्तगत इस मार्ग पर 133 पुलियों के निर्माण पर 32 करोड़ 14 लाख की राशि व्यय ही जा रही है ।
यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल ने आज नाहन के समीप बनकला में एक जनसभा का संबोधित करते हुए दी । उन्होने कहा कि वर्ष 2014 के दौरान केंद्र में भाजपा सरकार के बनने के उपरांत इस राष्ट्रीय उच्च मार्ग के सुुदृढिकरण के लिए उनके द्वारा मामला प्रभावी ढंग से उठाया गया था और भारत सरकार द्वारा इस मार्ग को चौड़ा करने के लिए उदारता से धनराशि स्वीकृत की गई है जोकि इस राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अस्तित्व मेें आने के उपरांत पहली बार इतनी धनराशि स्वीकृत हुई है ।
डॉ0 बिंदल ने कहा कि आगामी 13 अपै्रल को बनकला पुल का मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर द्वारा उद्घाटन किया जाना प्रस्तावित है । उन्होने कहा कि मार्कण्डेय नदी पर बने इस पुल के निर्माण पर छः करोड़ की राशि व्यय की गई है । उन्होने इस क्षेत्र के लोगों को स्मरण करवाते हुए कहा वर्ष 2013-14 के दौरान शंभूवाला क्षेत्र में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ था और बनकला में पुल न होने के कारण मार्कण्डेय नदी में भारी बाढ़ आने पर एक महिला की डूबने से मौत हुई थी ।
उन्होने कहा कि उनके द्वारा इस पुल को विधायक प्राथमिकता में डाला गया था और पुल के निर्माण के लिए धनराशि का प्रावधान करके इस पुल का निर्माण करवाया गया है । उन्होने कहा कि इस पुल के बनने से इस क्षेत्र के अनेक गांव के लोगों को सुविधा मिलेगी और पुल से इस सड़क को आगे रूखड़ी तक निर्मित करने की योजना है ।