पांवटा साहिब व शिलाई के इन इलाको में रहेगी विधुतआपूर्ति बाधित

( जसवीर सिंह हंस ) विद्युत उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले समस्त क्षेत्रो में बिजली की  सप्लाई रविवार 24 फरवरी  को सुबह 9 बजे से सांय 7  बजे तक बंद रहेगी। ये जानकारी देते हुए अधियाशी अभियंता दर्शन सिंह ठाकुर ने  बताया की 132 /33 /11 केवी गोंदपुर व बद्रीपुर सब स्टेशनो व लाइनो की मुरम्मत के लिए विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी

पांवटा साहिब,बद्रीपुर, शमशेर पुर,सूरजपुर,यमुना विहार, देवीनगर, कुंजा मतरालियों, रामपुरघाट, भुगरनि, शिवपुर नवादा, शुभखेरा, तारुवाला, आदर्श कॉलोनी, गोंदपुर,नारी वाला,राजबन ,कमरहु,पुरुवाला,राजपुरा, जामनी वाला,टोका नगला,गुलाबगढ़, पातलियो,बहराल,बाता मंडी, सूरज पुर,डेंटल कॉलेज,एच आई टी, आई आई एम,शिलाई,टिम्बी  में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!