शहर के करीब 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पौड़ीवाला मंदिर में निर्माण कार्य के दौरान एक प्रवासी व्यक्ति की गिरकर मौत हो गई है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए नाहन लाया गया है। जानकारी के अनुसार पौड़ीवाला मंदिर में एक गुंबद के निर्माण का कार्य चल रहा है। गुंबद पर स्टोन कार्य खत्म होने के बाद जब गुंबद पर चढऩे के लिए लगाई गई पैड के सहारे प्रवासी मजदूर नीचे उतर रहा था कि अचानक पैर फिसल गया और जमीन पर गिर गया। इस हादसे में प्रवासी की मौत हो गई।
मृतक की पहचान पवन पुत्र परसुराम निवासी किरणपुरा, जिला लकीसराय (बिहार) के रूप में हुई है। इसके बाद मृतक के साथ काम कर रहे मजदूर ने हादसे की सूचना मंदिर के महंत को दी। महंत ने पुलिस को जानकारी दी और 108 एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज नाहन भेज दिया है। उधर, कालाअंब पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।