खबरोंवाला की खबर का असर हुआ है इसके बाद सिरमोर के पुलिस अधीक्षक के आदेशों के अनुसार पावटा साहिब पुलिस स्टेशन में नए एसएचओ इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह ने ज्वाइन कर लिया है आज ही उन्होंने थाने का प्रभार संभाला है वही इंस्पेक्टर देवी चंद नेगी जो की मेडिकल लीव पर बैठे थे और इसी महीने रिटायर होने वाला है को पुलिस लाइन में ट्रांसफर दिया गया है इसके साथ ही एक नए सब इंस्पेक्टर और दो ए एस आईं ने भी ज्वाइन किया है
2 दिन पहले ही खबरोंवाला ने खबर प्रकाशित की थी तीन राज्यों की सीमा से जुड़े पांवटा साहिब में अपराध लगातार बढ़ रहा है हत्या मोबाइल चेन स्नेचिंग चोरी हत्या के प्रयास पिस्टल चलाने जैसी की वारदातें लगातार हो रही है अपराधियों के हौसले बुलंद है पुलिस स्टेशन के एसएचओ पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर देवी चंद्र नेगी क्राइम रोकने की बजाए मेडिकल लीव पर बैठे हैं बताया जा रहा है कि इसी महीने वह रिटायर होने वाले हैं ऐसे में सवालिया निशान खड़ा होता है कि किसी अन्य इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी को एस एच ओ क्यों नहीं लगाया जा रहा है
कुछ दिन पहले भी देवी नगर में हुई एक महिला के हत्या के मामले में एस एच ओ शिलाई को जांच सौंपी गई है बताया जा रहा है कि इस मामले में पहले SI रामनाथ मौके पर पहुंचे थे परंतु वहीं से उनको तुरंत लाइन में रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए थे बताया SI रामनाथ पर यह कार्रवाई एनडीपीएस के एक मुकदमे मे लापरवाही को लेकर की गई है जिसमें सी रामनाथ पर आरोपी से मिलीभगत के और आरोपी को बचाने के गंभीर आरोप लगे थे









