( जसवीर सिंह हंस ) आज शाम एक युवक ने ऐसा काम कर दिया जो उसकी जिनगी पर भारी पड़ रहा था उसकी सांसे टूट रही थी मौत उसके सिर पर आन खड़ी थी यमराज भी शायद उसकी आत्मा को ले जाने के लिए तेयार थे परन्तु उस युवक की जिन्दगी और मौत के बीच इन्सान के रूप में खड़ा था एक फरिश्ता हम बात कर रहे है सतौन एम्बुलेंस में तेनात EMT ओम प्रकाश की |
108 एम्बुलेंस को जिम्मेवारी मिली थी युवक को सिविल हॉस्पिटल पहुचने की परन्तु रास्ते में हालत बिगड़ने पर युवक को प्राथमिक उपचार देना जरुरी हो गया उधर पायलट पूरी तेजी से गाडी को चला रहा था दूसरी और EMT ओम प्रकाश एक युवक की जिन्दगी बचाने में लगे हुए थे व सभी तरह से प्राथमिक उपचार दे रहे थे | किसी तरह युवक को सिविल हॉस्पिटल लाया गया जहा तेनात डॉक्टर अशोक सिंह ने भी पूरी कोशिश करके युवक को कुछ हद तक होश में लाने की कोशिश की | परन्तु यहाँ भी हॉस्पिटल में सुविधायो की कमी के कारण युवक के परिवार वाले युवक को लेहमन हॉस्पिटल ले गये है |
मामले की पुष्टि करते हुए DSP प्रमोद चौहान ने बताया कि गोपाल उम्र 23 वर्ष पुत्र लायक राम निवासी कन्डो बस्नोग शिलाई ने गलती से टमाटर की फसल वाली दवाई पी ली थी | पुलिस मामले की जाँच कर रही है |