जिला सिरमौर का पौक्का गाँव यह पहाड़ों के बीच बसा हुआ एक छोटा सा गाँव है। इस समय गाँव के 21 जवान भारतीय सेना में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, जो कि सम्पूर्ण क्षेत्रवासियों के लिए गर्व का विषय है। यहाँ के युवाओं में सेना के प्रति एक अलग ही प्रकार का जज्बा है, जिसका पता इसी से चलता है कि वर्तमान में इस गाँव के 21 बेटे भारत माँ की रक्षा के लिए तत्पर है।
जहाँ आज के आधुनिक दौर में लोग अपने बच्चों को इंजीनियर, डॉक्टर बनाने पर अधिक बल दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर पहाड़ जैसे दुर्गम क्षेत्र में रहकर कठिन परिश्रम करके सेना में भर्ती होकर यहाँ के युवाओं ने एक मिसाल कायम की है। धन तो आज के दौर में हर कोई अर्जित कर रहा है किन्तु देश सेवा करना हर किसी के नसीब में नहीं होता और न ही ये हर किसी के बस की बात है। पता नहीं इस गाँव के पुरखों ने ऐसे कौन से पुण्य किये है जो यहाँ की वर्तमान पीढ़ी को देश सेवा का सुअवसर प्राप्त हो रहा है।