कोविड-19 के दृष्टिगत लगाए गए लॉकडाऊन का पालन करना सभी नागरिकों के लिए अनिवार्य है। पुलिस को शिकायत मिली थी कि लॉकडाऊन के दौरान जिला प्रशासन के आदेशों की उल्लंघना की जा रही है। जिस पर पुलिस अधिकारियों के के नेतृत्व में जिम का निरीक्षण किया गया। गौरतलब है कि यह जिम वार्ड नंबर 5 मे अनाज मंडी रोड पर स्थित है जहां से कुछ 100 मीटर दूर गत दिनों ही एक व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया
निरीक्षण के दौरान आर वी फिटनेस जिम खुला पाया गया और जिम संचालक को आदेशों की उल्लंघना करते हुए पाया गया। जिनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसके अलावा इन जिमों के अंदर मिले चार व्यक्तियों का चालान मास्क न लगाने के कारण चेतावनी देकर छोड़ा गया है । मामले में एसएचओ संजय शर्मा ने बताया कि जिम संचालक का 1500 रुपए चालान किया गया है तथा जिम संचालक को चेतावनी दी गई है कि यदि दोबारा जिम खोला तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी वहीं स्थानीय लोगों ने ज़िम को सील करने की मांग भी पुलिस प्रशासन से की है