Khabron wala
भराड़ी पुलिस ने गश्त के दौरान नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 16.19 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी इंस्पैक्टर अनूप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम दधोल लड़ा पुल के पास देर रात्रि गश्त पर थी। इस दौरान टीम ने घुमारवीं की ओर से आ रही एक कार को शक के आधार पर रोका। तलाशी लेने पर कार में सवार अरुण कुमार पुत्र कश्मीर सिंह निवासी कुहादड़ा और नरेंद्र कुमार पुत्र रत्न लाल निवासी बेहड़ा से 16.19 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी घुमारवीं चन्द्रपाल सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है और ऐसे मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।











