Khabron wala
कांगड़ा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अपने विशेष अभियान में एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने 75 ग्राम चिट्टा (हैरोइन) तस्करी के मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य महिला सप्लायर को पालमपुर के बिंद्रावन से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ी गई महिला की पहचान ज्योति (36) पत्नी विजय कुमार निवासी गांव व डाकघर बिंद्रावन, तहसील पालमपुर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार बाते 8 दिसम्बर को कांगड़ा पुलिस की एक विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शाहपुर के सारनू क्षेत्र में नाकाबंदी की थी। चैकिंग के दौरान एक गाड़ी से 75 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। मौके पर पुलिस ने पंजाब के अमृतसर (बैरका) निवासी 3 युवकों विक्की (27) पुत्र अमर सिंह निवासी मकान नंबर 305 धूपसरी संत नगर बैरका, डाकघर बैरका, तहसील व जिला अमृतसर (पंजाब), संदीप सिंह (27 ) पुत्र कुलवंत सिंह निवासी गांव अमृतसर बैरका मकान नंबर 12, डाकघर बैरका तहसील व जिला अमृतसर (पंजाब) तथा विशाल सिंह (20) अमर सिंह निवासी मकान नंबर 305 धूपसरी संत नगर बैरका, डाकघर बैरका तहसील व जिला अमृतसर (पंजाब) को गिरफ्तार किया था।
शाहपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों से सख्ती से पूछताछ शुरू की। जांच, तकनीकी विश्लेषण और बैंक ट्रांजैक्शन हिस्ट्री खंगालने पर पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे। जांच में खुलासा हुआ कि अमृतसर से लाया गया यह नशा पालमपुर के बिंद्रावन निवासी एक महिला तस्कर तक पहुंचाया जाना था। सुराग मिलते ही पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया और शनिवार को बिंद्रावन में दबिश दी। इस कार्रवाई के दौरान मुख्य आरोपी महिला ज्योति को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि नशा तस्करों की चेन को तोड़ने के लिए यह गिरफ्तारी बेहद अहम है। फिलहाल पुलिस मामले की आगामी जांच कर रही है।









