Khabron wala
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ शिकंजा कसते हुए एक युवक को 7.57 ग्राम चिट्टे (हैरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है और बद्दी में न्यू बस स्टैंड के पास संदिग्ध हालत में घूम रहा था।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बद्दी की टीम देर रात गश्त पर थी। जब टीम बाईपास रोड पर न्यू बस स्टैंड के पास पहुंची तो वहां मौजूद एक युवक पुलिस वाहन को देखते ही घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस कर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे मौके पर ही दबोच लिया। संदेह के आधार पर जब युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान अभिषेक पाल निवासी गांव पसतौर, नई बस्ती, तहसील व जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना बद्दी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह नशा कहां से लाया था और बद्दी में किसे सप्लाई करने वाला था।












